भारत स्वाभिमान आन्दोलन के उद्देश्य

भारत स्वाभिमान आन्दोलन योग ऋषि स्वामी रामदेव जी प्रणीत है. इस आन्दोलन का उद्देश्य भय, भूख, भ्रष्टाचार मुक्त तथा न्याय युक्त भारत तथा विश्वशक्ति बनाना है.

आन्दोलन के ५ प्रमुख उद्देश्य 

  • १००% मतदान
  • १००% राष्ट्रवादी चिन्तन 
  • १००% विदेशी कंपनियों का बहिष्कार और स्वदेशी द्वारा राष्ट्रोत्थान 
  • १००% भारतियों को रोगमुक्त जीवन 
  • १००% योगिक राष्ट्र  
आन्दोलन के ५ प्रमुख प्रण 
  • हम सिर्फ देशभक्त, धर्मनिष्ठ(इमानदार), साहसी, दूरदृष्टा और योग्य व्यक्ति को ही वोट करेंगे. हम  स्वयं भी वोट करेंगे तथा औरो को भी प्ररित करेंगे.
  • हम सभी देशभक्त, सच्चे, जागृत, संवेदन शील, बुद्धिमान और धर्मनिष्ठ व्यक्तियों को एक ही मंच पर एकत्रित करेंगे और भारत में एक सच्ची स्वतंत्रता, उत्तम तंत्र और नये परिवर्तन के आने तक संघर्ष करेंगे. हम भारत को विश्व की सर्व श्रेष्ठ शक्ति और विश्व गुरु बनायेंगे. 
  • हम विदेशी वस्तुओं का १००% बहिष्कार करेंगे और अपने जीवन में स्वदेशी दर्शन अपनाएंगे और अन्यो को प्रेरित करेंगे. हम कम से कम शुन्य तकनिकी की वस्तुओ में स्वदेशी दर्शन अपनाएंगे.
  • हम १००% राष्ट्रवादी चिंतन अपनाएंगे और यद्यपि हम अपने व्यक्तिगत जीवन में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, जैन, बौद्ध हो सकते है फिर भी सार्वजानिक जीवन में हम सच्चे भारतीय हैं.
  • हम भारत को १००% यौगिक बनायेंगे और नागरिको को १००% रोगमुक्त करके उनमे स्वाभिमान की भावना जाग्रत करेंगें और इस कार्य को करने के लिए हम भ्रष्टाचार, निराशा और अविश्वास को हटाकर उनमे भारत स्वाभिमान की भावना को बलिष्ठ करेंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट्स हिंदी में दें, इस बॉक्स का प्रयोग करें:हिंदी टाइप रायटर

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...